हादसों का मंगलवार : उत्तराखंड से एक और बुरी खबर, यहां खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 2 घायल
टिहरी : उत्तराखंड के लिए मंगलवार हादसों का मंगलवार रहा। आज एक के बाद एक कर कई हादसों की खबर आई। अधिकतर हादसे पहाड़ी इलाकों में हुए जिसमे कई लोगों ने जान गवाई. चंपावत में बारात की गाड़ी खाई में जा गिरी जिसमे 14 लोगों के मारे जाने की खबर है तो वहीं कोटद्वार में शिक्षकों की गाड़ी खाई में जा गिरी जिसमे तीन शिक्षकों के मौत हो गई।
वहीं ताजा मामला ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गूलर का है जहां एक ऑल्टो कार के गहरी खाई में गिरने की खबर है। खबर है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को 108 से एम्स पहुंचाया है। मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एक आल्टो कार (यूके10-70229) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. कार गूलर के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची और सभी को खाई से बाहर निकाला. घायलों को 108 से एम्स पहुंचाया। जानकारी मिली है कि कार में कुल 4 लोग सवार थे जिनमे से दो की मौत की खबर है और दो घायल हुए हैं।
नाम पता
रीना पवार ग्राम चमेली पावकी देवी थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष, विकास भट्ट (30 वर्ष) पाव की देवी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, रामदयाल पुत्र बुद्धि दास (56 वर्ष) ग्राम चमोल नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल, चौथे व्यक्ति का नाम पता किया जा रहा है.