भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र के अंतिम गांव माणा के तुषार बने IAS, UPSC में हासिल की इतनी रैंक
चमोली जिले के भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र के अंतिम गांव माणा के तुषार परमार का यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 के परीक्षा में चयन हो गया है। तुषार के यूपीएससी परीक्षा पास करने की खबर मिलने के बाद उनके गांव में खुशी की लहर है।
बता दें कि माणा गांव निवासी तुषार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गौतम इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में हुई थी। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से की। तुषार ने बताया कि उन्हें यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी देहरादून घर में रहकर ही की।
उनका कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की है। तुषार ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2021 की परीक्षा में 661 भी रैंक हासिल की है। तुषार के पिता देवेंद्र सिंह परमार आइटीबीपी में कमांडेंट के पद पर सेवारत हैं और उनकी मां बसंती देवी ग्रहणी है।