VIDEO बड़ी खबर : हरक नहीं देंगे इस्तीफा, सीएम धामी से देर रात फोन पर बनी बात, देखिए क्या कहा उमेश काऊ ने

देहरादून : बीती रात चल रही कैबिनेट बैठक से हरक सिंह रावत अचानक उठ कर चले गए और चिल्लाते हुए कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. इशसे सियासी भूचाल आ गया। कांग्रेस ने भाजपा को लपेटे में लिया। वहीं देर रात सबकी दिल की धड़कनें बढ़ी रही कि आखिर हरक क्या कदम उठाने जा रहे हैं। लेकिन सुबह होते होते खबर आई कि वो इस्तीफा नहीं दें रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत रायपुर से विधायक काऊ का कहना है कि हरक सिंह रावत नाराज नहीं हैं और इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता। विधायक उमेश शर्मा काऊ सुबह सुबह हरक के आवास पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए जल्द शासनादेश जारी होगा। विधायक काऊ के अनुसार पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्होंने बीती रात मंत्री रावत से बातचीत की। इस दौरान डॉ रावत की पार्टी के केंद्रीय नेताओं और मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई गई। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार मेडिकल कालेज के जल्द शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। हरक सिंह कोटद्वार मेडिकल कालेज से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में नहीं लागने से नाराज हो गए थे लेकिन अब सीएम ने आश्वासन दे दिया है जिससे खबर है कि हरक इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उन विधायकों में शामिल हैं, जो मार्च 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

वहीं दूसरी ओर रात को रायपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी भाजपा छोड़ने की चर्चा रही, लेकिन देर रात उन्होंने इससे इन्कार किया। काऊ ने कहा कि वह भाजपा के अनुशासित सिपाही हैं। काऊ को हरक सिंह के करीबियों में माना जाता है। देर रात इस राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया। भाजपा के कई केंद्रीय नेताओं ने भी उनसे बात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात हरक सिंह रावत से बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *