उधमसिंह नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया किडनैप मासूम को बरामद, 4 किडनैपर्स गिरफ्तार

रुद्रपुर के खेड़ा से अगुवा की गई मासूम को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. साथ ही चार अपहृणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 40 हजार रुपये की नकदी, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस समेत 3 मोबाइल बरामद किए .

इस पूरे मामले में उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार देर रात रुद्रपुर खेड़ा निवासी साहिद नवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी चार साल की बेटी रीदा का अपहरण हो गया है. पुलिस ने तत्काल मासूम की खोजबीन शुरू की। सुबह परिजनों के पास अज्ञात नंबर से फोन आया और 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई.एसएसपी ने तत्काल 6 टीमों का गठन किया और बच्ची को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए. इसमे सर्विलांस पर सीसीटीवी खंगाले गए और अपहरणकर्ता शाफी अहमद निवासी खेड़ा रुद्रपुर, शाहरुख उर्फ सलमान निवासी बनभूलपुरा, फिरोज मलिक निवासी मिलक रामपुर को संजय वन टांडा जंगल के पास से गिरफ्तार कर दिया. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने चौथी आरोपी छोटी निवासी इंद्रा नगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से मासूम को बरामद कर लियारुद्रपुर खेड़ा से अपहरण कर फिरौती मागने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पड़ोसी सफी अहमद को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार इसका मास्टरमाइंड सफी अहमद था. उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर अपहरण करवाया था. जिसके बाद उसके द्वारा मासूम को अपनी प्रेमिका छोटी के पास हल्द्वानी बनभूलपुरा में छिपा कर रखा था.सफी अहमद पेशे से टेलर है. पूछताछ में उसने बताया की वह कमेटी का काम करता है. जिसमें उस पर लाखों रुपए की देनदारी हो गई है. जिसपर उसने पड़ोस में रहने रहने वाली मासूम के अपहरण की योजना बनाई. वह अपने साथियों के साथ पहले 8 जून को मासूम का अपहरण करने वाले थे लेकिन किन्ही कारणों से वह अपहरण नहीं कर सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!