Breaking : उत्तराखंड के लोगों को अंधेरे में गुजारनी पड़ सकती है कई रातें, आधी से हो जाएगी बिजली गुल
देहरादून उत्तराखंड के लोगों के लिए बडी़ खबर है वो भी बिजली विभाग से। जी हां बता दें कि उत्तराखंड के लोगों को कई रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ सकती है और बिन पंखे और एसी कूलर के गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बिन फोन के भी रहना पड़ सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 26 जुलाई की मध्यरात्रि से पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो सकती है।
दरअसल पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, ग्रेडपे एसीपी, संविदा कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति जैसी मांगों को लेकर उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 26 जुलाई से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विद्युत कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश की जनता से एक अपील भी की है जिसमें कर्मचारियों ने कई जगहों पर एक पोस्टर चस्पा किया है। जिसमें लिखा है की अगले 2 दिनों तक विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। लिहाजा लोग अपने घरों में टॉर्च और मोमबत्तियां की व्यवस्था कर ले।