उत्तराखंड : आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट, उतरने लगे माननीयों के ‘चेहरे’, जाएंगे कचरे के ढेर में

देहरादून : बीते दिन चुनाव आय़ोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने राजनीति दलों से जुड़े होर्डिंग, पोस्टर आदि को हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर भर के होर्डिग्स और बैनर निकाले जा रहे हैं। प्रशासन की टीम इस काम में राजनैतिक दलों के कार्यकप्ताओं के साथ लग गई है।

नैनीताल जिले भर में होर्डिंग-पोस्टर व बैनर उतारे जाने लगे। चुनाव आचार संहिता के पालन में एक्टिव हुए प्रशासन ने सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगी होर्डिंग को उतारना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दीवारों पर लिखे स्लोगन को पेंट कर मिटाया जा रहा है। हल्द्वानी में हर तरफ राजनीतिक दलों के जुड़े होर्डिंग लगी हुई हैं। सरकारी की योजनाओं का प्रचार करते होर्डिंग में सीएम व मंत्रियों की तस्वीर लगी हैं। ऐसे में इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड से होर्डिंग को हटाया जा रहा है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

उत्तराखंड मे 14 फरवरी को होगा  मतदान और 28 जनवरी होगा नामांकन का अन्तिम दिन।

– 10 मार्च को होगा मतगणना का रिजल्ट घोषित।

– सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया गया अलर्ट  चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए बनाया सुविधा एप।

– उम्मीदवार कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन दाखिल, कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर  होगा चुनाव।

– मतदान स्थल पर चुनाव कर्मियों को लगी होगी वैक्सीनेशन की दोनों डोज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *