उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : आए थे मसूरी घूमने और पहुंच गए सलाखों के पीछे…जानिए क्यों?

देहरादून : आए दिन उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों मसूरी, नैनीताल, लैंसडाउन समेत कई हिल स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती जा रही है जिसे संभलने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं। वहीं राज्य में बाहरी राज्यों के लोगों की बढ़ती भीड़ औऱ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के अलर्ट को देखते शासन प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और अब राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है लेकिन कुछ लोग जांच कराना आफत मान रहे हैं औऱ घूमना इतना जरुरी समझ रहे हैं कि अपराध कर रहे हैं। लेकिन ये लोग पुलिस की नजरों से बच नहीं सके और मसूरी घूमने आए लेकिन जेल पहुंच गए।

आपको बता दें कि बुधवार को आशारोड़ी चेक पोस्ट पुलिस ने कई 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जो की मसूरी घूमने जा रहे थे लेकिन पहुंच गए सलाखों के पीछे। पुलिस से जानकारी मिली है कि सभी लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट फर्जी पाई। घर से लोग मसूरी घूमने निकले थे लेकिन सीधे जेल पहुंच गए। जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपियों में से 3 गाजियाबाद और 01 बिहार का पर्यटक शामिल है। उत्तराखंड घूमने अधिकतर लोग दिल्ली, गाजियाबाद,हरियाणा और यूपी से आ रहे हैं जो फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट ला रहे हैं लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि इन लोगों को बड़ी आसानी से फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फर्जी रिपोर्ट बनाने में कई बड़े अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी तक शामिल है जो अच्छी रकम ले कर कुछ ही मिनटों में फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दे रहे है। बता दें कि नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश आने के लिए लोग पूरे परिवार की फर्जी रिपोर्ट ला रहे हैं। 

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि इसके पीछे आ रही एक और कार में तीन लोग सवार थे। इनकी रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी लगी। रिपोर्ट की बारीकी से जांच की गई तो वो फर्जी पाई गई। युवक के पास कोरोना जांच की 10 फर्जी रिपोर्ट मिली। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें तीन पर्यटक गाज़ियाबाद निवासी हैं और एक बिहार का रहने वाला है। ये सभी मसूरी घूमने आ रहे थे। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पर्यटकों में तरुण मित्तल निवासी 167 सेक्टर 06 चिरंजीव विहार गाजियाबाद, अमित गुप्ता निवासी केएम कवि नगर गाजियाबाद, अमित कौशिक निवासी 126 एफ ब्लाक नेहरूनगर गाजियाबाद औऱ सुजीत कामत निवासी झिडकी जिला मधुबनी बिहार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *