उत्तराखंड : भाजपा पर लोगों को घर में पैसे बांटने का आऱोप, video हुई वायरल, कोतवाली में धरने पर बैठे सुमित हृदयेश
विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर पैसे बांटकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदेश समर्थकों के साथ हल्द्वानी कोतवाली में धरने पर बैठ गए, उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने भाजपा के प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला पर घर से पैसे बांटने का आरोप लगाया है, सुमित का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला अपने घर में आधार कार्ड लेकर वोटरों को पैसे बांट रहे हैं और पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। साथ ही जिला निर्वाचन विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है,
भाजपा प्रत्याशी के घर में महिलाओं की लंबी कतारें लगी है, और सत्ता के दबाव में पुलिस और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा, ऐसे में मजबूरन उनको कोतवाली में धरने पर बैठना पड़ रहा है, सुमित ने कहा कि सत्ता के दबाव में हल्द्वानी के भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन न ही निर्वाचन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, उन्होंने निर्वाचन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सीओ का कहना है कि उनके पास जो शिकायत आई है उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है, वहीं सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों की कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा शिकायत की गई है वहां तत्काल एफएसटी टीम भेजी गई है किसी भी प्रकार से इस तरह की गतिविधियां संचालित