इस दिन तक जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, इन लिंकों पर क्लिक कर देखें

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है। जी हां बता दे कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, यूबीएसई द्वारा जून में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दस जून तक जारी कर दिया जाएगा।

यूबीएस के अधिकारी के अनुसार 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम 10 जून तक घोषित किए जाएंगे। 10वीं, 12वीं दोनों परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया अभी भी जारी है। बोर्ड ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की थी। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूके बोर्ड रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए कुल 2,42,955 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,29,785 हाई स्कूल परीक्षा और 1,13,170 इंटरमीडिएट के लिए उपस्थित हुए थे। लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *