उत्तराखंड ब्रेकिंग : 1990 बैच के IPS वी. विनय कुमार ने लिया VRS
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वी. विनय कुमार को शासन द्वारा वीआरएस के फैसले को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इसका आदेश भी आज जारी हो गया है। अपर मुख्य सचिव गृह आनंद वर्धन ने इसका आदेश जारी किया है। बता दें कि 30 जुलाई 2021 को आईपीएस ने शासन को पत्र लिखकर वीआरएस की मंजूरी मांगी थी। आईपीएस ने अपर मु्ख्य सचिव को पत्र लिखकर उनके वीआरएस को जल्द से जल्द मंजूर किए जाने का अनुरोध किया था। बता दें कि आईपीएस अधिकारी वी. विनय कुमार के स्वैच्छिक सेवानिवृत को शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है।
आपको बता दें कि विनय कुमार कुछ समय पहले गृह मंत्रालय में इंटेलिजेंस विंग में वरिष्ठ पद पर तैनाती थे। कुछ समय वहां सेवा करने के बाद वो उत्तराखंड आ गए थे.वी विजय कुमार करीब 21 साल बाद 2017 में उत्तराखंड आए थे. करीब 3 साल उत्तराखंड में रहने के बाद एक बार फिर से वह केंद्र में चले गए हैं. और फिर उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला किया था जिसे उत्तराखंड शासन द्वारा मंजूरी मिल गई है। मलू रुप से बैंगलुरु निवासी आईपीएस वी विनय कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले 1990 बैच के आईपीएस वी विनय कुमार ने ज्यादा वक्त केंद्र की सेवाओं में ही दिया है. विनय कुमार 1995 से 1994 तक ASP देहरादून रहे, इसके बाद 1994 में एसपी सिटी कानपुर, 1995 से 1996 तक में एसपी पिथौरागढ़ रहे. अप्रैल 1996 से साल 2017 यानी 21 साल तक विनय कुमार इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात रहे. अक्टूबर 2017 में विनय कुमार बतौर एडीजी उत्तराखंड में आए, जिसके बाद इसी महीने यानी सितंबर 2020 के बाद से वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो जा रहे हैं. विनय कुमार साल 2023 में रिटायर्ड होंगे. केंद्र में उनकी छवि बहुत ही काबिल और ईमानदार अफसरों में है.