उत्तराखंड : कांग्रेस में खत्म नहीं हो रही अंतर्कलह, अब आपस में भिड़ी दो महिला प्रवक्ता, हाथापाई तक की आई नौबत

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में नेता पदाधिकारियों की आपस में ही विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों गणेश गोदियाल के स्वागत रैली के दौरान प्रीतम सिंह और हरीश रावत के समर्थक आपस में भिड़े और मारपीट की तो वहीं अब दो महिला प्रवक्ता आपस में भिड़ गई और नौबत हाथापाई तक की आ गई। दरअसल विवाद की जड़ है सोशल मीडिया पर किया गया कमेंट। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर पार्टी की दोनों महिला प्रवक्ताओं के बीच विवाद हो गया। विवाद हाथापाई तक आ गया। बाद में राष्ट्रीय मीडिया समन्वय जरिता लेटफ्लेंगे ने मामले को शांत किया।

आपको बता दें कि बीते दिन कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने दो प्रदेश प्रवक्ताओं को गढ़वाल व कुमाऊं का मीडिया प्रभारी बनाया था। प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी को गढ़वाल मंडल और प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया को कुमाऊं मंडल का प्रभार दिया गया है। दोनों को प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के निर्देशन में काम करने को कहा गया है। गरिमा दसौनी को गढ़वाल मंडल का प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश प्रवक्ता डा प्रतिमा सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों का प्रभार एक ही क्षेत्र के व्यक्तियों को दिया गया है। कांग्रेस से जुड़े रहे पूर्व प्रदेश पदाधिकारी गिरीशचंद्र ने भी गरिमा की तैनाती को मुखबिरी और रिश्तेदारी का ईनाम बताते हुए इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी कर दी। हालांकि बाद में पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर की गईं ये दोनों टिप्पणी इंटरनेट मीडिया से हटा दी गईं।
गुरुवार शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक जरिता लेटफ्लेंगे की अध्यक्षता में हो रही प्रदेश प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों की बैठक के बाद दोनों प्रवक्ताओं गरिमा दसौनी और डा प्रतिमा सिंह के बीच तीखी कहासुनी हो गई। एकदूसरे पर तल्ख टिप्पणी से हाथापाई की नौबत भी आ गई। बाद में जरिता के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। डा प्रतिमा सिंह डीएवीपीजी कालेज में विधि विभाग में प्रवक्ता हैं। इस विवाद ने एक बार फिर पार्टी के भीतर असंतोष की सुगबुगाहट को सतह पर ला दिया है। माना ये भी जा रहा है कि इस मामले को अनुशासनहीनता के तौर पर भी लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *