उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग : आज इतने लोग पाए गए पॉजिटिव, एक भी मौत नहीं, 64 हुए रिकवर
देहरादून : उत्तराखंड में आज शुक्रवार को कोरोना के 41 मामले सामने आए। अच्छी खबर ये है कि आज एक भी मौत नहीं हुई। वहीं बता दें कि आज 64 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे औऱ प्रदेश में अब केवल 645 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार तैयारियों में जुट गई है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर की सुविधा मुहैया कराई जा रही है और साथ ही तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने के अलर्ट को देखते हुए अलग से अस्पताल और बेड़ों की व्यवस्था की जा रही है ताकि स्थिति से निपटने के लिए तैयारी रहे।
बता दें कि शुक्रवार को अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में एक, देहरादून में सात, हरिद्वार में चार, नैनीताल में पांच, पौड़ी गढ़वाल में एक, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में पांच, उधम सिंह नगर में 11 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जबकि आज चमोली,चंपावत, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी पर्वतीय जनपद ऐसे हैं जहां कोई भी इस संक्रमण का शिकार नहीं हुआ । जिससे आज राज्य में मात्र 41 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।।