उत्तराखंड : चेतावनी के बाद भी नहीं माने हुड़दंगी, हरिद्वार पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 3 युवक सलाखों के पीछे

हरिद्वार : हरिद्वार के हर की पैड़ी का हुक्का वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया ह। डीजीपी के सख्त निर्देश पर जिले के कप्तानों ने गंगा घाटों पर क्यूआरटी औऱ पुलिस तैनात कर दी है। इसी तरह हर की पैड़ी पर भी पुलिस तैनात की गई है और हुडदंगियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि हरिद्वार के हर की पैड़ी में फिर से हुड़दंग मचा रहे युवकों पर कार्यवाही की गई है और तीन को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि तीर्थस्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों के लिए उत्तराखंड पुलिस “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान चलाए हैं जिसके अंतर्गत कार्यवाही करते हुए बीते दिन 16 जुलाई की शाम को हर की पैड़ी क्षेत्र में तीन व्यक्तियों को हुड़दंग करते हुए पकड़ा गया। हर की पैड़ी पुलिस ने आरोपियों को धारा 151 C.R.P.C. के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया और तीनों को जेल भेज दिया है । गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में साकेत त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी मवाना, उत्तर प्रदेश, बिट्टू पुत्र सुधीर त्यागी निवासी उपरोक्त और सहदेव पुत्र मनोज त्यागी,यूपी शामिल हैं जो कि हर की पैड़ी में हुड़दंग मचा रहे थे पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार किया औऱ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *