उत्तराखंड : खाकी ने किया शर्मसार, सिपाही ने पहले महिला को दी लिफ्ट, फिर सुनसान जगह खड़ी कर दी बाइक

नैनीताल : उत्तराखंड में खाकीधारी ने एक बार फिर से खाकी को शर्मसार करने का काम किया। बता दें कि नैनीताल में खुद पुलिस में तैनात बताते हुए सिपाही ने स्वास्थ्य कर्मी को लिफ्ट दी और फिर छेड़खानी की। बता दें कि हेल्थ अफसर महिला ने आरोप इंडियन रिजर्व बटालियान यानी आईआरबी के फॉलोअर पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मामला मंगलवार देर शाम की है। काशीपुर में तैनात कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ड्यूटी करने के बाद शाम को नैनीताल अपने घर जा रही थी। वो काशीपुर से कालाढूंगी तक एक वाहन से पहुंची। देर शाम करीब 6:45 बजे वह कालाढूंगी चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बाइक सवार को पुलिस विभाग में ही कार्यरत बताते हुए उसमें लिफ्ट लेने की सलाह दी। इस पर महिला बाइक सवार से लिफ्ट लेकर नैनीताल के लिए रवाना हो गई। तभी आधे रास्ते में बाइक सवार युवक ने बजून के पास सुनसान जगह देखकर बाइक रोक दी और महिला से छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़ाकर महिला भागी और शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर दुकानदार इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गया।

वहीं ने अपने घरवालों को फोन करके आपबीती सुनाई। मौके पर पहुंचे घर उसे बजून से नैनीताल लेकर आए और महिला ने कोतवाली आकर पुलिस को तहरीर दी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने सुनसान जगह पर बाइक को खड़ा कर उसका फायदा उठाने की कोशिश की। कहा कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

मामले में कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पौडवाल चंपावत निवासी संजय देव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। थोड़ी देर बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को राजभवन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *