सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद हरिद्वार समेत उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी, बॉर्डरों पर बढ़ाई गई चेकिंग

हरिद्वार: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और आरोपियों की देहरादून में गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है इसी के साथ कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या क्यों की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है और उसकी गुरुजी हरिद्वार से देहरादून में शरण ले सकते हैं इसकी आशंका को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है क्योंकि इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर यहां से गिरफ्तार किए जा चुके हैं

आपको बता दें कि रुद्रपुर में कारोबारी पर जानलेवा हमले के दौरान भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। और अब सिद्दू मूसे वाला की हत्या के बाद उसके आरोपी देहरादून से शिमला बाईपास से गिरफ्तार किए गए हैं जिसके बाद उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है बता दे कि डीआईज गढ़वाल ने हरिद्वार समेत सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं

पंजाब पुलिस से बचने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे हरिद्वार में पनाह ले सकते हैं। इसको देखते हुए हरिद्वार जिले समेत गढ़वाल के अन्य जिलों में भी पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आप बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तलाश दिल्ली पंजाब हरियाणा और राजस्थान की पुलिस कर रही है। ऐसे में अब उनके गुर्गे अपने बचने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं और अधिकतर ऐसा देखा गया है कि अपराध को अंजाम देकर अपराधी उत्तराखंड में पनाह लेते हैं इसको देखते हुए डीआईजी ने अलर्ट जारी है।

बता देती कि पुलिस को उधम सिंह नगर समेत देहरादून और हरिद्वार में मुर्गों की पर हमले की आशंका है जिसको देखते हुए बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ हरिद्वार व रुड़की में लगे पुलिस कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों पर संदिग्धों की तलाश के लिए 24 घंटे नजर बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बता दें कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इसे लेकर नीरज बवाना ने लॉरेंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया है। ऐसे में गैंगवार छिड़ने की आशंका है। गैंगवार में दोनों के गुर्गे एक दूसरे की जान लेने के लिए उत्तराखंड की ओर रुख कर सकते हैं। इसे देखते हुए डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया कि पुलिस और सीआईयू की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर हरिद्वार शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इनपुट मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!