उत्तराखंड वालों सावधान! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पहाड़ों पर हुई बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिसका खामियाजा जनता भुगतना पड़ रहा है। कहीं सड़कें टूट गई तो कहीं पहाड़ सड़क पर आ गिरे जिससे यातायात प्रभावित हो गई है। वहीं दूसरी ओर देहरादून में बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे हुए। लेकिन बता दें कि इससे लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरुरत है।
जी हां बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के लिए कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 15 सितम्बर तक के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पांच पर्वतीय जिलों में बारिश के दौर चलेंगे।
13 को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। 14 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तीव्र बौछार, भारी बारिश हो सकती है। 15 को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। नैनीताल तहसील के दूरस्थ अमगढ़ी गांव में रविवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद फिर भूस्खलन हो गया। इस कारण तीन ग्रामीणों के मकान मलबे में दब गए हैं।