उत्तराखंड : पुलिस ढूंढ रही थी गली-गली, लेकिन दारोगा की बेटी जा पहुंची यहां
हल्द्वानी : नैनीताल की काठगोदाम पुलिस को बीते दिन दारोगा की पत्नी ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस दारोगा की नाबालिग बेटी को ढूंढने में जुट गई थी। पुलिस बीते दिन से दारोगा की बेटी को गली मोहल्ले और काठगोदाम में ढूंढ रही थी लेकिन वो तो नानी के घर जा पहुंची।
आपको बता दें कि बीते दिन अल्मोड़ा में तैनात दारोगा की पत्नी ने काठगोदाम पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बेटी घर से उस दौरान लापता हो गई जब वे बेटे को लेकर कहीं गई थी। नाबालिग के परिवार ने अपरहण की आशंका जताई। इसी के साथ पुलिस ने भी ऐसी ही आशंका जताई। पुलिस ने मामला भी आईपीसी की धारा 365 के तहत दर्ज किया था और सीसीटीवी खंगालने शुरु किए औऱ साथ ही रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन तभी देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दारोगा की बेटी गंगोलीहाट अपनी नानी के यहां जा पहुंची है।
इस सूचना के पुख्ता होने के बाद पुलिस और किशोरी के परिजनों ने राहत की सांस ली है। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि किशोरी अपनी नानी के घर गंगोलीहाट में मिली है। उन्होंने बताया कि किशोरी की मां ने बताया था कि घर के बाहर आटा और एक कटोरी गिरने के कारण उसने बेटी को डांटा था लेकिन पुलिस को ये बाद हजम नहीं हुई। किशोरी का घर से भागने का क्या कारण है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।