उत्तराखंड : प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर मेयर समेत 3 नेताओं को भाजपा का कारण बताओ नोटिस

देहरादून : प्रदेश भाजपा ने ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं समेत पार्टी के तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने ये नोटिस भेजे हैं। उन्होंने तीनों नेताओं से एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

आपको बता दें कि इससे भाजपा में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि इन पर आरोप है कि ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं और ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती ने एक-दूसरे के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी की। इससे पार्टी को असहज होना पड़ा। इसी तरह पार्टी ने पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुकेश रावत पर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि तीनों नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। उनके जवाब प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री को देने के लिए कहा गया है।

नोटिस में लिखा गया है कि नगर ऋषिकेश के पार्षदों के मध्य विवाद चल रहा है। साथ ही मंडल की टीम अध्यक्ष के साथ समन्वय नहीं है। पार्टी के उक्स सभी आन्तरिक मसलों का आपके द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारिक और प्रसारित किया जा रहा है जिससे पार्टी की छवि घूमिल हो रही है और भाजपा की शाक को क्षति पहुंची है। पार्टीमें रहते हुए किसी भी घटना को समाचार पत्र या अन्य प्रचार माध्यमों से प्रसारित करना भाजपा की धारा 25(घ) के अन्तर्गत अनुशासनहीनता की श्रेणी मं आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *