नए साल से पहले उत्तराखंड STF को एक और बड़ी कामयाबी, 102 ग्राम हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि एसटीएफ समेत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोले हैं। टीमे नए साल से पहले जगह-जगह छापेमारी कर रहे ही क्योंकि नए साल के जश्न के लिए तस्करी बढ़ जाती है। पड़ोसी राज्यों से नशे की तस्करी की जाती है।

इसी मिशन के मद्देनजर उत्तराखंड एसटीएफ और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नए साल के मौके पर विभिन्न पार्टियों में सप्लाई की जाने वाली नशे की खेप का बड़ा खुलासा किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हेरोइन बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ ने देर रात हरिद्वार में बबलू मोर्य नाम के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। यह तस्कर बरेली से हरिद्वार हीरोइन लेकर आ रहा था, जिसे उत्तराखंड एसटीएफ ने चंडी पुल के पास गिरफ्तार किया। इस ड्रग्स तस्कर से करीब 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है,जिसकी बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद पता चला है कि इस हीरोइन की खेप हरिद्वार के साथ-साथ देहरादून भी पहुंचने वाली थी। यही नहीं पूर्व की तरह ही इस बार भी नशे का अधिकांश माल बरेली से ही उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में सप्लाई किया जा रहा है, हालांकि पहले भी बरेली के कनेक्शन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन पुलिस आज तक इस पूरे नेटवर्क के सरगना हो तक नहीं पहुंच पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *