उत्तराखंड : आंगन में बर्तन धो रही महिला को दबोच ले गया गुलदार, मिला अधखाया शव, अब ये शिकारी करेंगे शूट
नई टिहरी। बड़ी खबर देवप्रयाग के हिंडोलाखाल से है जहां छाम सिरवा गांव में गुलदार बर्तन धो रही महिला को उठाकर ले गया। महिला का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिला वो भी अधखाया। इस घटना से गांव वालों में दहशत फैली है। कोई भी घर से बाहर निकलने में कतरा रहा है। लोगों में डर है कि कहीं वो आदम खोर गुलदार आसपास तो नहीं।
बता दें कि मामला बीते दिन का है जहां छाम सिरवा गांव की शकुंतला देवी(45) घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। तभी गुलदार वहां आ धमका और महिला को उठा ले गया।लोगों को इसकी जानकारी देर से मिली। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली लोग महिला को ढूंढने निकले और शोर किया। तो देखा कि गुलदार ने झाडियों के भीतर महिला को जबड़े में दबोचा हुआ था और उसे घसीट कर ले गया। वहीं करीब 6 घंटे बाद लोगों को महिला का अधखाया शव घर से कुछ दूरी पर मिला। जानकारी मिली है कि महिला अपने दिव्यांग बेटे के साथ रहती थी। उसका बेटा अनाथ हो गया हैय़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं अब घटना के बाद नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए वन विभाग ने जॉय हुकिल सहित तीन शूटरों को तैनात कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी गुलदार एक अन्य पर हमला कर चुका है जिससे लगातार लोगों में दहशत फैली हुई है।
सूचना पर रेंजर देवेंद्र पुडीर, तहसीलदार एसएस कठैत, डिप्टी रेंजर रविंद्र रावत, वन दरोगा यशवंत चौहान, वन आरक्षी राकेश चौहान, वन्य जीव विशेषज्ञ सुनाल रौमिन, ज्योति कैतुरा आदि की टीम सर्च लाइट आदि के साथ गुलदार की खोज में निकल पड़े। रेंजर पुंडीर ने बताया कि नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए शिकारी जॉय हुकिल, जहीर बख्शी व एस चौहान को तैनात किया गया है। रविवार सुबह हिंडोलाखाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को वन विभाग के तय मानक अंनुसार चार लाख का मुआवजा दिये की बात कही।