उत्तराखंड VIDEO : नशे में धुत डॉक्टर बोला-नहीं करुंगा इलाज, जाओ करदो PM-CM और राष्ट्रपति से शिकायत

हल्द्वानी : डॉक्टर को भगवान कहा जाता है। दूसरों को नशे से दूर रहने और नशे की जकड़ में आए युवकों को बचाने वाले डॉक्टर ही अगर नशा करके अस्पताल आएं तो आप क्या कहेंगे। जी हां ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में जहां एक सरकारी डॉक्टर शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचा। इस वाक्या ने पुलिस को भी चौंका दिया कि एक जिम्मेदार डॉक्टर जिस पर लोग भरोसा करते हैं कि वो हमे निरोगी बनाएंगे और हमारी जान बचाएंगे वो शराब के नशे में धुत होकर आया है।

आपको बता दें कि मामला देर रात का है जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने शराब पीकर अस्तपाल पुहंचा और तीमारदारों से अभद्रता करने लगा। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। डॉक्टर वीडियो बनाने वाले को हड़काता नजर आया और साफ कहा कि जाओ में इलाज नहीं करुंगा। पूरे मामले में पार्षद सहित तीमारदार ने कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और तहरीर सौंपी।

जानकारी मिली है कि बीती रात मारपीट के में घायल युवकों को इमरजेंसी में लाया गया था, जहां इमरजेंसी में तैनात एक डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। वो शराब पीकर आया था। डॉक्टर ने मरीजों और तीमारदारों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ले सामने भी डॉक्टर गाली गलौज करता रहा, डॉक्टर कह रहा है कि चाहे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से शिकायत कर दो मै इलाज नहीं करूंगा, मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस दौरान तीमारदारों ने डॉक्टर के इस हरकत की वीडियो भी बना ली।स्थानीय पार्षद और तीमारदारों ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि डॉक्टर नशे में धुत था साथ ही वो मरीजों और तीमारदारों के साथ गाली गलौज और बदतमीजी कर रहा था। डॉक्टर के इलाज न करने के बाद घायल मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन डॉक्टर पुलिस के सामने भी तीमारदारों और मरीजों के साथ बदतमीजी कर रहा था पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वही शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *