उत्तराखंड video : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गधे से की हरक की तुलना, कहा- ढेंचा-ढेंचा तो गधा करता है
देहरादून उत्तराखंड में सियासी माहौल गर्म है। हरक से बयान से पहले ही राजनीति के मैदान में आग लगी है लेकिन आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने बयान से इस आग को और फैला दी है। जी हां बता दें कि त्रिवेंद्र रावत ने हरक सिंह रावत की तुलना गधे से की है। त्रिवेंद्र रावत के इस बयान से एक बाऱ फिर से भाजपा और उत्तराखंड की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जुड़े ढेंचा बीज मामले पर बयान देकर सियासी हलचल पैदा की थी । हरक सिंह रावत ने कहा था कि अगर हरीश रावत सरकार के दौरान मैं न होता और ना त्रिवेंद्र रावत को ना बचाता तो त्रिवेंद्र रावत जेल में होते। कहा कि मुझे उस वक्त हरीश रावत ने कहा था कि तू सांप को दूध पिला रहा है। जब हरीश रावत ने ऐसे किसी मामले के होने से साफ इंकार किया है। हरीश रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र पर ऐसा कोई मामला और कोई आरोप नहीं है। और रही बात मेरे होने की उस वक्त तो मैं एम्स में भर्ती था और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था।
ऐसे में त्रिवेंद्र भी पीछे नहीं रहे और त्रिवेंद्र रावत ने हरक सिंह रावत के बयान पर तीखा पलटवार कर दिया।हरक सिंह रावत के बयान के बारे में पूछे जाने पर त्रिवेंद्र ने बोला कि गधा हमेशा ढेंचा ढेंचा करता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इशारों इशारों में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तुलना गधे से कर दी।