उत्तराखंड video : पुलिकर्मियों ने जन्माष्टमी पर की दे धड़ा-धड़ हर्ष फायरिंग, खुश हुए कमांडेंट
रुद्रपुर : रुद्रपुर के पीएसी 31वीं वाहिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो की बीते दिन कृष्ण जन्माष्टमी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी हर्ष फायरिंग कर रहे हैं और हैरानी इस बात की है कि वहां कमांडेंट ददन पाल भी मौजूद थे जो हर्ष फायरिंग को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। फायरिंग की आवाज उनके कानों तक भी पहुंची और वो और खुश हुए। अक्सर पुलिस हर्ष फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई करती है लेकिन जब इस नियम का उल्लंघन खुद पुलिस करे तो उन पर कौन कार्रवाई करेगा। और ऐसे कमांडेंट को, जो की नियम तोड़ने पर फक्र महसूस कर रहे हैं उन पर कार्रवाई कौन करेगा। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि क्या नियम कानून सिर्फ आम जनता के लिए है। विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के लिए नहीं
आपको बता दें कि ये वीडियो रुद्रपुर के पुलिस कर्मियों के द्वारा 31 वी वाहिनी पीएसी के गेट का बताया जा रहा है जहां ये हर्ष फायरिंग की गई। वहीं जिस दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई उस समय भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में 31वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट ददन पाल भी मौजूद थे। उन्हे इस हर्ष फायरिंग की जानकारी थी। मीडिया द्वारा पूछने पर वो हर्ष फायरिंग को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिसकर्मियों की एसएलआर गन में कई राउंड गोलियां भी फंस गई थी . जब इस पूरे मामले में 31वी वाहिनी के कमांडेंट ददन पाल बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको सभी फायरिंग के राउंड जो चले हैं. उसकी आवाज आई है. ऐसा उनके संज्ञान में कुछ भी नहीं है कि जिस में फायरिंग होने वाले राउंड मिस हुए हो।
वीडियो वायरल होते होते देहरादून पुलिस मुख्यालय तक जा पहुंचा। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। इस मामले पर आईजी औऱ पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार सिन्हा का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। फायरिंग कहां और क्यों हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। उनका कहना है कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।