उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में मौसम बना हुआ है सुहाना
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश शनिवार सुबह थमी। वहीं, कुमाऊं के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं। उधर, गढ़वाल में भी बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। बीती रात देहरादून समेत कई जिलों तेज बारिश हुई जिससे लोगों की गर्मी भरी रात से राहत मिली और लोगों ने पंखे की ठंडी हवा में चैन की नींद ली। वहीं बता दें कि देहरादून समेत कई जिलों में मौसम सुहाना रहने वाला है। जी हां बता दें कि मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं, अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।