उत्तराखंड : चोरी के आरोप में मोबाइल शॉप में काम करने वाले युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, गटका जहर

उधमसिंह नगर के बाजपुर में एक मोबाइल की दुकान में काम करने वाले युवक की चोरी के आरोप में घर में घुसकर जमकर पिटाई की गई। पिटाई किसी और ने नहीं बल्कि दुकान के मालिक और उसके साथियों ने की। मां और पिता बेटे को छोडने की गुहार लगाते रहे लेकिन उसकी एक ना सुनी। वहीं इससे क्षुब्ध होकर युवक ने बाद में जहर गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने दुकान मालिक और अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है और कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा भी किया। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की दबिश में जुट गई है।

आपको बता दें कि बाजपुर के गांव नरखेड़ा निवासी धीरज दो साल से बाजपुर की एक मोबाइल शॉप में काम करता था। मृतक धीरज की मां गीता देवी का कहना है कि बुधवार दोपहर दुकान मालिक अजय, मोनू और संदीप गोयल निवासी वार्ड नंबर-3, बाजपुर लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस गए और धीरज पर 6 हजार रुपये की चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की। जिससे धीरज बेहोश हो गया। आरोप है कि तीनों आरोपित उसे उठाकर ले जाने लगे। किसी तरह से उन्हें 10000 रुपये देकर धीरज को उनके चुंगल से छुड़ाया। वहीं इससे क्षुब्ध होकर धीरज ने शाम को जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे काशीपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों के मना करने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। धीरज की मौत से गुस्साए दर्जनों ग्रामीण परिवार के लोगों के साथ देर रात कोतवाली पहुंचें। उन्होंने आरोपितों की तुंरत गिरफ्तारी की मांग की और हंगामा किया।

सीओ बंदना वर्मा ने आऱोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन परिवार को दिया है तब जाकर परिवार वालों का गुस्सा शांत हुआ है। कोतवाल बाजपुर संजय पांडेय ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं सीओ बंदना वर्मा का कहना है कि पुलिस पूर मामले पर नजर बनाए हुए है। मृतक की मां से घटना की जानकारी ली गई है। मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!