उत्तराखंड : चलती ट्रेन के पास युवकों को सेल्फी लेना पड़ा भारी, महिला कांस्टेबल के भाई समेत 2 की दर्दनाक मौत
उधमसिंह नगर : आजकल की युवा पीढ़ी के शौक भी अजीब हैं। खासतौर पर सेल्फी और रील्स…इनके चक्कर में युवक युवतियां अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. कइयों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। बता दें कि ताजा मामला उधमसिंह नगर का है। जहां चलती ट्रेन के पास सल्फी लेना दो युवकों की जान पर भारी पड़ गया। बता दें कि दोनों युवको की ट्रेन से कटकट मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों की शिनाख्त की गई है। इसमे से एक युवक महिला कांस्टेबल का भाई है। मृतकों की पहचान अल्मोड़ा निवासियों के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति विहार कालोनी के पास देर रात देहरादून-काठगोदाम जाने वाली ट्रेन के पास दो युवक सेल्फी ले रहे थे कि तभी चलती ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों युवकों की कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। दोनों की शिनाख्त 35 वर्षीय लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी निवासी एडम स्कूल के पास अल्मोड़ा और 25 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम निवासी सरकार की आली जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जानकारी मिली है कि 31वी वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने मृतकों की पहचान अपने भाई लोकेश लोहनी व मनीष की शिनाख्त की थी तथा पीएसी महिला कर्मी का भाई लोकेश है।