उत्तराखंड का कोई विधायक करोड़पति तो किसी के पास कार नहीं, CM की 5 साल में बढ़ा 10 गुना बैंक बैलेंस…पढ़िए
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं. वहीं आज नामांकन का आखिरी दिन था। इसी के साथ विधायकों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी चुनाव से पहले देना होता है। ऐसा ही हुआ उत्तराखंड में. मंत्री विधायकों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया जो की चौकाने वाला था। सीएम की जहां 5 सालों में 10 गुना संपत्ति बढ़ी को वहीं कई विधायक ऐसे हैं जिनके पास कार नहीं है।
जी हां ऐसी जानकारी विधायकों ने दी है। बात करें धर्मपुर विधानसभा सीट की तो कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल करोड़पति हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी मौजूदा विधायक विनोद चमोली के पास कार तक नहीं है। ऐसा नहीं है कि उनके पास पैसे की कमी है लेकिन उन्होंने जो चुनाव आयोग को जो ब्यौरा दिया है उसमे कहा है कि उनके पास कार नहीं है।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना करें तो विनोद चमोली की संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई।साल 2017 में उनके पास नकद, जेवरात, निवेश और बैंक जमा समेत चल संपत्ति के रूप में कुल 18.95 लाख रुपये थे, जबकि साल 2022 में उनकी चल संपत्ति बढ़कर 40 लाख हो गई। इसी तरह उनकी पत्नी शशि चमोली के पास 2017 में 27.62 लाख रुपये की चल संपत्ति थी, जो 2022 में 95.55 लाख रुपये पहुंच गई।
वहीं दिनेश अग्रवाल की बात करें तो 2017 में उनके पास चल संपत्ति के रूप में 1.39 करोड़ रुपये जबकि वर्ष 2022 में यह राशि 1.94 करोड़ रूपये हो गई। उनकी पत्नी भावना के पास 2017 में 1.16 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी, जो 2022 में 1.57 करोड़ रुपये पहुंच गई। यानी, चमोली की तुलना में अग्रवाल की संपत्ति महज डेढ़ फीसद बढ़ी। 2017 में अग्रवाल व चमोली के पास कोई वाहन नहीं था, जबकि 2022 में अग्रवाल के पास एक 2018 माडल इनोवा गाड़ी है, जबकि चमोली के पास अभी भी कोई वाहन नहीं है.
सीएम धामी की संपत्ति
बात करें सीएम धामी की तो उनके पास 1,34,37,500 रुपए की चल-अचल संपत्ति है। 2017 के शपथपत्र में उनकी आय 28.32 लाख रुपए थी। इस बार दिए शपथपत्र में धामी के पास 56,800 रुपए की नगदी है। उनके बैंक खाते में 1,10,79,982 रुपये जमा हैं। जबकि 49,67,584 रुपए का बैंक लोन भी उन पर है। अचल संपत्ति 1.46 करोड़ की है। अन्य संपत्ति में जेवरात, एलआइसी, एनएससी, राइफल, रिवाल्वर भी उनके पास हैं। पत्नी गीता धामी आभूषण समेत 48,94,872 रुपए की मालकिन हैं।
दिनेश अग्रवाल, भावना अग्रवाल
नकद: 1.70 लाख, 1.90 लाख
बैंक जमा: 1.69 करोड़, 1.16 करोड़
निवेश: 5.83 लाख, 26.35 लाख
वाहन: एक इनोवा, कोई वाहन नहीं
जेवरात: 45 ग्राम सोना (1.80 लाख), 350 ग्राम सोना (14 लाख) व 500 ग्राम चांदी (30 हजार)
अचल संपत्ति: 6.72 करोड़, 1.26 करोड़
विनोद चमोली, शशि चमोली
नकद: 50 हजार, 45 हजार
बैंक जमा: 16.40 लाख, 10.32 लाख
निवेश: 17.14 लाख, 69.28 लाख
वाहन: कोई नहीं, कोई नहीं
जेवरात: 120 ग्राम सोना छह लाख, 310 ग्राम सोना 15.50 लाख
अचल संपत्ति: 40 लाख, 1.25 करोड़
ऋण: कोई नहीं, 16.19 लाख
कुल चल-अचल संपत्ति: 80 लाख, 2.20 करोड़