उत्तराखंड की ऩई एसओपी : बिन आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के मसूरी में ‘NO ENTRY’, सिर्फ इनको मिलेगी छूट
कोरोना संक्रमण के कारण जहां पर्यटक स्थल सुनसान पड़े थे वहीं कर्फ्यू में छूट मिलने के कारण वो फिर से भीड़ से लबालब हो गए हैं लेकिन बारिश ने पर्यटकों का काम बिगाड़ दिया है क्योंकि कई रास्ते बंद हैं और बारिश के कारण कई जगहों पर खतरा है जहां जाने पर पुलिस ने रोक लगा दी है। लेकिन पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जुट रही भीड़ के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिबंधों को यथावत रखा है। नई एसओपी बीते दिनों ही जारी हुई है। 4 अगस्त की सुबह छह बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू में वीकेंड पर मसूरी में अन्य वाहनों के साथ दोपहिया से प्रवेश पर भी रोक जारी रहेगी। हालांकि, निर्धारित मानकों का पालन करने वाले पर्यटकों के आवागमन को छूट दी गई है।ॉ
नई गाइडलाइन हुई थी जारी, इनको मिलेगी छूट
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मसूरी आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही मसूरी में सिर्फ उन्ही को एंट्री मिलेगी जिन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया होगा या फिर उनके पास मसूरी में होटल बुकिंग की स्लिप होगी। ये व्यवस्था पिछले हफ्ते की तरह अनिवार्य रहेगी। इसी के साथ जिलाधिकारी ने मसूरी, सहस्रधारा व गुच्चुपानी जैसे पर्यटक स्थल पर वीकेंड पर नदी, तालाब और झरनों में पर्यटकों का प्रवेश भी बैन कर दिया है। भारी बारिश और बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज से नियमों का पालन सख्ती से कराएं।
वहीं बता दें कैंपटी फॉल पर पर्यटकों का आना बैन हो गया है। बारिश के कारण फॉल उफान पर आ गया है जिसे देखते हुए प्रशासन ने रोक लगा दी है। लोगों को लौटाया जा रहा है। वहीं बता दें कि कई जगहें सड़कें खराब है और रास्ते अवरुद्ध इसको लेकर भी पर्यटकों को अलर्ट किया जा रहा है। आज उत्तराखंड से डरावनी तस्वीरें सामने आई है। ऐसे में रिस्क ना लें और अपने आपको अपने परिवार को सुरक्षित रखें।