उत्तरकाशी में पहाड़ गिरा,यात्रियों के दबने की सूचना, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर
VIKAS KUMAR
यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर 9 कैची भैरव मंदिर के पास भूस्खलन की बड़ी घटना।
सोमवार दोपहर करीब 4:15 बजे भूस्खलन में कुछ यात्रियों के दबने की सूचना।एक यात्री को रेस्क्यू कर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।
घटना स्थल पर SDRF और मेडिकल टीम पहुंचकर चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन।
एसपी उतरकाशी पल पल की अपडेट लें रही है वही दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य स्मार्ट कंट्रोल रूम से निगरानी में जुटे।