उत्तराखंड पुलिस महकमे में हड़कंप : दारोगा ने मेडल दिलाने के नाम पर मांगी घूस, सस्पेंड
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कार्यक्रम का आय़ोजन किया जा रहा है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर 220 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जो की उनके लिए और विभाग के लिए गर्व की बात है। लेकिन बता दें कि इस बीच बड़ी खबर पुलिस विभाग से है जहां मेडल दिलाने को लेकर घूसखोरी का मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय ने ओरोपी एसडीआरएफ के एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग, एसडीआरएफ जवानों से पैसे लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक दिलाए जाने के नाम पर घूसखोरी का मामला सामने आया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आरोपी एसडीआरएफ के एएसआई प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा हैजिसमे मेडल दिलाने की बात कही जा रही है और पैसे की डिमांड की जा रही है। हालांकि ये ऑडिया कितनी सही है इस हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन ऑडियो में काम होने के बाद पैसे देने की बातकही जा रही है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 अगस्त को एक मामला संज्ञान में आया। जिसमें एसडीआरएफ में तैनात ASI प्रमोद कुमार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ में तैनात जवानों को पदक दिलाए जाने के एवज में उनसे रुपए की मांग की गई थी। घूसखोरी की जानकारी सामने आते ही पुलिस मुख्यालय ने तत्काल ही आरोपी ASI प्रमोद कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।