उत्तराखंड में आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान
उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ गया है। एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच उत्तराखंड में आज से 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। बता दें कि देहरादून के बन्नू स्कूल में आज इस अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान सीएम धामी समेत मंत्री धन सिंह रावत, सासंद नरेश बंसल मौजूद रहे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस आयुवर्ग के करीब 6.28 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं इस दौरान सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की। सीएम धामी ने रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि जनस्वास्थ्य को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। 15-18 वर्ष के किशोरों को बधाई कि उन्हें सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है। देश में कोरोना की पहली लहर थी तो रास्ता नहीं दिख रहा था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने अनुसंधान किया और स्वदेशी वैक्सीन हमें मिली।टीकाकरण के लिए किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहे। कोरोना शुरू हुआ तो सुविधाएं बेहद कम थी,पर आज देश हर लिहाज से आत्मनिर्भर बना है।
















