VIDEO : हरीश रावत के बयान पर अब सुबोध उनियाल का कड़ा पलटवार, दिया बड़ा बयान
देहरादून। एक ओर कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा चुनाव से पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है लेकिन इन दिनों भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जानकारी मिली है कि सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ल तलब किए गए हैं और वो दिल्ली पहुंच गए हैं। जो भी उत्तराखंड भाजपा में आरोपों का सिलसिला विधायकों द्वारा जारी है और फर्जी ट्वीट मदन कौशिक के नाम पर किया गया है इसका ब्यौरा हाइकामन के सामने रखेंगे।
वहीं इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा पलटवार किया है। सुबोध उनियाल ने हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे हरदा या तो मुख्यमंत्री बनने की बात कही थी या फिर घर बैठने की बात कही थी।
सुबोध उनियाल ने हरीश रावत पर हमला करते हुए कहा कि वह दो-तीन साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे चुके हैं,लेकिन अब लगता है कि हरीश रावत को उनकी सलाह सही लग रही है, इसीलिए वह इस तरह की का बयान दे रहे हैं,कि वह घर बैठने वाले हैं। जहां तक मुख्यमंत्री बनने की बात है तो हरीश रावत पहले लाल कुआं से विधानसभा चुनाव तो जीते। सुबोध उनियाल का कहना है कि उन्होंने 3 साल पहले ही हरीश रावत को घर बैठने की सलाह दे दी थी।