VIDEO : विवाद में घिरे उत्तराखंड के राघव जुयाल,लगा बड़ा आरोप, अब मिला कंटेस्टेंट गुंजन के पिता का साथ

पॉपुलर डांस शो डांस दीवाने 3 के होस्ट और उत्तराखंड निवासी राघव जुयाल विवाद से घिर गए हैं वो भी शो के मंच पर दिए गए अपने बयान को लेकर। हालांकि इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है और वीडियो जारी किया है। आपको बता दें कि राघव पर नस्लवाद का आरोप लगा है वो जमकर ट्रोल किए जा रहे हैंं. दरअसल राघव ने शो में असम से आई एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को मंच पर बुलाने से पहले उनका इंट्रोडक्शन जिस अंदाज में किया उसने कंट्रोवर्सी को दावत दे दी है. गुंजन ने चाइनीज भाषा का प्रयोग किया वो इससे राघव घिर गए। वहीं अब खुद गुंजन के पिता रणधीर सिन्हा इस मामले में सामने आए हैं. औऱ उन्होंने राघव जुयाल का सपोर्ट किया है. 

पेशे से पुलिसकर्मी रणधीर सिन्हा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राघव के वीड‍ियो पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं इस मामले पर रोशनी डाल सकता हूं क्योंक‍ि मैं भी इस शो का हिस्सा था. मेरी बेटी ने यूट्यूब देखकर चाइनीज बोलना सीखा. जब उसे उसके टैलेंट्स के बारे में पूछा गया तब उसने कहा था क‍ि वह चाइनीज बोल सकती है. तो डांस दीवाने शो की टीम ने उसे चाइनीज बोलने को कहा. इसल‍िए उन्होंने इसे स्क्रिप्ट में डाला था.

गुंजन के पिता ने राघव का समर्थन करते हुए कहा कि चाइनीज भाषा बोलने का और नॉर्थ ईस्ट से होने का कोई कनेक्शन ही नहीं है. ‘अगर उनकी लाइन्स में कुछ होता, तो मैं इसपर जरूर बोलता क्योंक‍ि हम सब असम से हैं. गुंजन के पिता की यह बात राघव के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है. 

वहीं ट्रोल होने और विवाद में घिरने के बाद राघव ने वीड‍ियो जारी कर अपना पक्ष रखा औऱ माफी भी मांगी। ऱाघव ने कहा कि बच्ची ने क्रिएटिव्स को ये बताया था कि वो चाइनीज बोल सकती है लेकिन उसका उच्चाहरण काफी अस्पष्ट था. वो इसे अपने टैलेंट के तौर पर गिना रही थी.’ ‘वे पूरे शो में हंसी-मजाक में इस भाषा को अपने अंदाज में बोल रही थी. शो के अंत में मैंने भी सोचा कि मैं उसे उसी के अंदाज में बोलकर बुलाऊंगा और उसे मंच पर इनवाइट करूंगा. ये शो के अंदर मनोरंजन के लिए एक मजाक था और सिर्फ एक छोटी सी क्लिप से मुझे जज करना गलत है.

This is what happened actually @ColorsTV #raghavjuyal #RaghavJuyal pic.twitter.com/sGUz6PlVOx

— Raghav Juyal (@TheRaghav_Juyal) November 16, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *