VIDEO वायरल : देहरादून में लोग ही बने पुलिस वाले, युवकों को दी ON THE SPOT सजा
विकासनगर : देहरादून, विकास नगर के धर्मावाला में लोग ही पुलिसवाले बन बैठे। लोगों ने मोबाइल चोरों को पकड़ कर मौके पर सजा दी। सजा भी अनोखी दी। आपको बता दें कि सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मा वाला पुलिस चौकी के निकट दो मोबाइल चोरों को लोगों ने पकड़ लिया और उनको सजा भी दे डाली। माना की युवकों ने चोरी करके अपराध किया था लेकिन सजा देने वाली पब्लिक कौन होती है। ये काम पुलिस का है और पुलिस को ही करने दिया जाए तो अच्छा है।
दरअसल हिमाचल पांवटा साहिब की ओर से आते हुए ट्रक को कुल्हाल खड़े हुए दो युवकों ने ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी और कहा हमें धर्म वाले की ओर जाना है. ट्रक चालक ने दोनों युवकों को ट्रक में बैठा लिया. थोड़ी दूर चलने पर कुंजा ग्रंट शिमला बायपास पर दोनों युवकों ने ट्रक चालक को रुकने के लिए कहा और कहा कि उनको यहीं उतरना है। जैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक को रोका इससे पहले चालाक कुछ समझ पाता दोनों युवक ट्रक में रखा हुआ मोबाइल लेकर जंगल की ओर फरार हो गए। वाहन चालक ने अपने परिचितों को इसकी जानकारी दी।
वहीं लोगों ने मोबाइल चोरों को कुल्हाल चेक पोस्ट पर दबोच लिया और पकड़कर धर्मा वाला ले आए। ड्राइवरों ने दोनों चोरों को धर्मा वाला चौराहे पर कड़ी सजा दी और मारा भी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों चोर अक्सर चोरी करते हैं जो की नशे के आदी हैं।। वहीं इस मामले की जानकारी थाना पुलिस को नहीं हुई पुलिस ने कहा मामला पुलिस के समक्ष नहीं पहुँचा है