उत्तराखंड ब्रेकिंग VIDEO : सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई
पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में डॉक्टर्स की जमकर पिटाई की जा रही है। ये वीडियो जिला चिकित्सालय पौड़ी की है जहां सरकार अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर्स की शराब के नशे में धुत्त होकर हुडदंग मचाने पर जमकर पिटाई की गई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे और लात घूसे चले। मौके पर पुलिस पहुंची और मामला अब कोतवाली में जा पहुंचा है।
आपको बता दें कि पीजी गेस्ट में रह रहे जिला चिकित्सालय पौड़ी के डॉक्टरों पर शराब पीकर पीजी में हुड़दंग मचाने का आरोप है। पीजी मालिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर्स देर रात शराब के नशे में चूर होकर यहां रोज शोर गुल और हुड़दंग मचाते हैं। डॉक्टरों को लाख बार समझाया गया लेकिन वो नहीं माने। गेस्ट हाउस मालिक का आरोप है कि एक डॉक्टर ने उसकी धर्मपत्नी का गला पकडकर उसे जान से मारने की कोशिश तक की और तब उन्होंने डॉक्टर्स की पिटाई की। मामला थाने में जा पहुंचा है।
इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि मामूली सी बात पर उन पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज कर पीजी गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।