उत्तराखंड VIDEO : चुनावी मैदान में उतरने को तैयार कैबिनेट मंत्री की पुत्रवधू, देखिए क्या कहा?
देहरादू : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसांई ने भी 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरने के संकेत दे दिए हैं। जी हां बता दें कि अनुकृति गुसाई लंबे समय से लैंसडाउन विधानसभा में सक्रिय नजर आ रही हैं। और अब उन्होंने संकेत दे दिए हैं कि अगर उत्तराखंड की जनता और लैंसडाउन की जनता उन पर भरोसा करती है तो वो चुनाव के मैदान में उतरने को तैयार हैं। हालांकि अनुकृति ने टिकट की दावेदारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने लैंसडाउन की जनता का भरोसा होने की बात कही है उससे साफ है कि वो लैंसडाउन से चुनाव के मैदान में उतर सकती हैं।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले कई बार ये बयान दे चुके हैं कि ये चुनाव उनका आखिरी चुनाव है तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो अपनी पुत्रवधू को राजनीति में उतारने वाले हैं। आपको बता दें कि अनुकृति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो ये कहती नजर आ रही हैं कि अगर जनता उन पर भरोसा जताती है तो वो जरुर चुनाव लड़ेंगी हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी फिलहाल वो उत्तराखंड के लिए काम कर रही हैं और अभी चुनाव लड़ने पर कोई विचार उन्होंने नहीं किया है। अनुकृति गुसाईं का कहना है कि यदि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका मिलता है तो वह विधायक का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।