उत्तराखंड VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी की अजब अपील, कहा-‘मुझे भिखारी समझकर दे दो वोट वरना अर्थी पर लकड़ी दे देना
उत्तराखंड में विधानसभा का चुनावी घमासान अपने चरम पर है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।प्रत्याशियों के साथ स्टार प्रचारक और उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर वोट मांग रहे हैं। प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने अपने तरीके से जनता से वोट मांग रहे हैं और साथ ही वोट मांगने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं।
इस बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जनता से अजीब तरीके की अपील करकेवोट मांग रहे हैं। जी हां कांग्रेस प्रत्याशी कह रहे हैं कि भिखारी समझकर भीख दे दों, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना। सी बीच टिहरी जिले के घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह का एक वीडियो जमकर हुआ वायरल, जिसमें धनी लाल शाह जनता से मांग रहे हैं वोट की भीख, क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान शाह ने जनता से वोट की अपील तो की ही,
साथ में शाह ने यह भी कहा- कई साल से मांग रहा हूं वोट, इस बार मत करना निराश, हम तो भिखारी हैं, जो जनता को कर रहा है रोज परेशान, मैं सब लोगों से अपील करना चाहता हूं कि भिखारी समझकर मुझे भीख दे दो, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझकर दे देना, अब मैं थक चुका हूं शारिरिक रूप से, मुझे डेंगू हुआ और कोरोना भी, आर्थिक परेशानी नहीं है, मेरे पास पैसा नहीं होगा तो मैं रावत जी से कह दूंगा कि मेरे घर पर एक बोरी चावल डाल दो