VIDEO : उत्तराखंड पहुंचते ही हरदा पर बिफरे अनिल बलूनी, कहा-माफी मांगे हरीश रावत
देहरादून। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। वहीं देवभूमि पहुंचते ही अनिल बलूनी हरीश रावत पर बिफरे। अनिल बलूनी ने हरीश रावत को प्रा वाले बया न पर आड़े हाथ लिया और माफी मांगने को कहा।
बता दें कि अनिल बलूनी बीजेपी मीडिया वर्कशॉप में भी शिरकत करेंगे। लेकिन इससे पहले अनिल बलूनी ने हरीश रावत के दलित मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दिए जाने वाले बयान को लेकर आड़े हाथ लिया और कहा कि हरीश रावत के पास 2012 में उत्तराखंड में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने का अवसर था लेकिन हरीश रावत ने खुद के लिए मुख्यमंत्री बनने के लिए दिल्ली में धरना दिया।अगर इतना था तो कांग्रेस की सरकार के दौरान यशपाल आर्य को सीएम क्यों नहीं बनाया।
अनिल बलूनी ने कहा कि हरीश रावत ने कभी दलितों के हितों के लिए काम नहीं किए हैं हरीश रावत का कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना होता है इसलिए इस तरह की बात कर रहे हैं। अनिल बलूनी ने कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि हरीश रावत और हरीश रावत के इर्द-गिर्द जो नेता है उनको छोड़कर कांग्रेस के सभी नेता भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं। साथ ही अनिल बलूनी का कहना है कि उन्हें अब भाजपा में हाउसफुल होने का बोर्ड भी लगाना पड़ रहा है,इतने नेता भाजपा में शामिल होने को लेकर है सम्पर्क में है।