VIDEO : मसूरी समेत चकराता और धनौल्टी में जमकर बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे, बढ़ी ठिठुरन
मसूरी : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। देहरादून समेत कई जिलों में रात से बारिश जारी है। वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। देहरादून में तो बाऱिश और तेज हो गई है जिससे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के सामने प्रचार करने में रुकावट पैदा हो गई है।
बता दें कि देहरादून में रात 3 बजे के करीबन बारिश हुई और बात करें अभी की तो बारिश और तेज हो गई है। लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं। देहरादून समेत कई जिलों रात से बारिश का दौर जारी है। देहरादून में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है। दूसरी और पर्यटक और लोग बर्फबारी की लुत्फ भी उठा रहे हैं।
ताजा वीडियो पहाड़ों की रानी मसूरी का है जहां आज गुरुवार को हल्की साथ बर्फबारी होने से स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे। मसूरी के लाल टिब्बा परी डिब्बा धनोल्टी क्षेत्र के सुवाखोली, धनोल्टी सुरकंडा देवी आदि में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, बर्फबारी का स्थानीय लोग और पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।