VIDEO : पिथौरागढ़ समेत बदरीनाथ में बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे, उठी कंपकपी

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि शासन प्रशासन द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पहाड़ में यात्रा करने से बचने की अपील की गई है। पहाड़ी क्षेत्रों समेत बीते दिन से मैदानी जिलों में बारिश का दौर जारी है। एक बार फिर से कई जगहों पर मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं। साथ ही नदी नाले एक बार फिर से उफान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी भी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ और बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी हुई है।आपको बता दें कि धारचूला तहसील के उच्च हिमालई क्षेत्र दारमा वैली पचाचूली बैस केम्प दातू में बर्फ पड़ी है। धारचूला में रविवार से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । दारमा वैली में बर्फ सुबह 6:30 से लगातार बर्फ पड़ रही है।वहीं दुसरी तरफ लिपूलेख मार्ग दो जगह मलघाट ओर गरभा धार में बन्द हो गया है. प्रशासन बीआरओ, आइटीबीपी एस एस बी,सभी लोगों को अलर्ट मूड में रखा गया है अभी भी बारिश लगी है । धारचूला में 58,mm बारिश अभी तक हो चूकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *