VIDEO : तो ठुकराल करेंगे फिर घर वापसी, कहा- मैं अभी किराए के मकान में जा रहा हूं, कुछ दिन बाद लौट आऊंगा
उत्तराखंड चुनाव में टिकट वितरण के बाद असंतोष के बाद सियासी दलों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. खासतौर से बीजेपी और कांग्रेस की. क्योंकि दोनों ही दलों के करीब एक दर्जन से ज्यादा बागी मैदान में हैं. जिसके कारण दिग्गजों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. राज्य में बीजेपी विधानसभा की चार सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सात कार्यकर्ताओं को पाने में सफल रही है और अभी भी उसके 14 बागी मैदान में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खड़े हैं. वहीं कांग्रेस में भी करीब 12 दर्जन बागी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हैं. ये बागी नेता सत्ता की राह मुश्किल कर सकते हैं. क्योंकि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.
इनमे से एक है रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल, जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकी और मनाने पर नहीं माने। वहीं अब उन्होंने मीडिया को दिए बयान में जो कहा उससे साफ है कि वो भाजपा में फिर जा सकते हैं। जी हां उन्होंने कहा कि भाजापा मेरी राजनीतिक माता है और मैं अभी किराए के मकान में जा रहा हूं कुछ दिन बाद लौट आऊंगा।
बता दें कि ठुकराल के बयान से साफ है कि वो भाजपा के लिए समर्पित हैं और फिर से भाजपा में वापसी करेंगे । लेकिन फिलहाल वो टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।