चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु सावधान : उत्तराखंड में मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट
एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने की जरूत है खास तौर पर चारधाम आने वाले लोगों को। जी हां क्योंकि मौसम विभाग ने कई पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार चारधाम यात्रा वाले जिलों में आज भी मौसम खराब रहेगा। खासकर बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बारिश होने की संभावना है। इन तीन धामों के यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आज गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन तीनों जिलों में बारिश दोपहर बाद या शाम के समय में होने की संभावना है।राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। लू चलने के साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में अंधड़ के भी आसार हैं।