मौसम Alert : अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कहां
देहरादून: उत्तराखंड कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा भुगतना प़ड़ रहा है। लगातार बारिश और बादल फटने से कई घर-दुकानें तबाह हो गई। कई लोगों की जिंदगिया लील हो गई। कइयों के घर तबाह हो गए। आज भी पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश जारी है और मैदानी जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि मौसम अभी ऐसा ही रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है। लोगों को पहाड़ पर संभलकर यात्रा करनी होगी। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुयार अगले 24 घंटे में राज्य के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।राज्य के अन्य इलाकों में तेज गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली की संभावना है। हालांकि गनीमत यह है कि फिलहाल मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। बदले मिजाज के चलते मंगलवार को मूसलाधार बारिश का दौर थम गया। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे।
बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरुर मिली है लेकिन कई लोगों और गांवों पर ये बारिश कहर बनकर टूटी हैष इस आज कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई, लेकिन झमाझम बारिश के आसार नहीं बने। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कई दौर की बारिश भी हो सकती है। अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा।