उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कई दिनों से बदला हुआ है। देहरादून समेत कई जिलों में लगातार दो दिन से बारिश जारी है. बता दें कि बीते दिन मसूरी-धनोल्टी में बर्फबारी हुई जिसकी वजह से आस पास इलाकों में ठंड बढ़ गई औऱ लोग घरों में कैद हुए। लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। सोमवार को भी राज्य में अधिकतर हिस्सों में मौसम बिगड़ा हुआ है। लेकिन बता दें कि ऐसे मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है।
बता दें, पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। पहाड़ के दो हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हो रही है। इसके कारण मसूरी से लगे तमाम इलाकों राजपुर रोड, पुरकुल गांव, अनारवाला, गढ़ी कैंट, ओल्ड राजपुर क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। इन बर्फीली हवाओं की वजह से निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों के लोग ठंड से जूझ रहे हैं। साथ ही जलभराव से समस्या हो रही है।
मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को भी कुछ हिस्सों में मौसम बिगड़ा रह सकता है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है। राज्य के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं शीत दिवस रह सकता है। कुछ जगहों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है।