दो बड़े अफसरों की कैबिनेट मंत्री के घर दस्तक, अंदर चल रही बात, बाहर मची हलचल…जानिए कौन हैं वो
देहरादून : उत्तराखंड शासन में एक बार फिर से हलचल मच गई है। सीएम धामी बीते दिन अपने एक्शन से सबको चौकाए हुए हैं। बीते दिन डॉ निधि का ट्रांसफर निरस्त कर सीएम ने बता दिया कि अफसर शाही यहां नहीं चलेगी और ना ही कोई अफसरों के दबाव में काम करेगा। सीएम ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
लेकिन एक बार फिर से शासन में और राजनीति के मैदान में तूफान आ गया है और हलचल मच गई। जी हां बता दें कि इस बार हलचल किसे के ट्रांसफर को लेकर या किसी पर एक्शन लेने को लेकर नहीं मची बल्कि दो अफसरों के कैबिनेट मंत्री के घर पहुंचने पर मची है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी हुई आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रहा है। खबर है कि दो अफसर सुबोध उनियाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. इन दो अफसरों में एक मुख्य सचिव पद से हटाए गए ओम प्रकाश हैं तो दूसरे उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाए गए राजीव भरतरी हैं जो की आज रविवार को केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के घर पहुंचे हैं और तीन के बीच बातचीत जारी है। इससे बाहर राजनीतिक गलियारों और शासन में हड़कंप मच गया है.
आपको याद दिला दें कि सीएम बनते ही सीएम धामी ने सबसे पहले ओमप्रकाश को मुख्य सचिव पद से हटाया था जिससे शासन में हड़कंप मच गया था। इसी के साथ राज्य के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को भी पद से हटाया गया था।जिसके राजीव भरतरी अपने तबादला होने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे,जिसकी अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों और शासन में हलचल बढ़ा दी है।