भाजपा प्रवक्ता के नाम पर महिला से हुई ठगी, ठगों ने उड़ाए हजारों रूपये
देहरादून : प्रदेश से लगातार साईबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी देहरादून से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। दून में एक महिला से साईबर ठगों ने भाजपा नेता के नाम पर ही ठगी कर डाली। महिला से ठगों ने देवेंद्र भसीन के नाम पर हजारों की ठगी कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून की सरस्वती मार्ग की रहने वाली महिला के फोन पर 2 दिसंबर एक मैसेज आया। जो कि बीजेपी के प्रवक्ता देवेंद्र भसीन को नाम से था। उस मैसेज में बीजेपी के प्रवक्ता देवेंद्र भसीन का फोटो भी लगा हुआ था। जिसके बाद फिर से ठगों ने मैसेज कर गूगल पे का नम्बर मांगा।
महिला से कहा कि वह आर्मी का कोई दोस्त है। और वह उसके अकाउंट में 20 हजार रूपयो भेजेगा। जिसके बाद उन्होंने विश्वास कर गूगल पे का नम्बर भएज दिया। जिसके बाद ठगों ने फोन किया। और महिला से 5 रूपय ट्रांसफर करने को कहा। इसके साथ ही फोनकर्ता ने महिला से 5 रूपयो भेजने के साथ ही फोन ना काटने को कहा। जिसके बाद ठगों ने खाते से 90 हजार रूपये ठग लिए। जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस में ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया।