गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ STF की बड़ी कार्रवाई, हरिद्वार में करोड़ों की संपत्ति सीज
गैंगस्टर यशपाल तोमर मामले में उत्तराखंड के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के रिश्तेदारों का नाम आने आने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बादके बाद उत्तराखंड शासन में हड़कंप मच गया और उत्तराखंड सरकार की जमकर किरकिरी हुई.
लेकिन अब गैंगस्टर यशपाल तोमर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखने वाला जिला प्रशासन अब उसी पर शिकंजा कसने लगा है। यशपाल तोमर के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यशपाल तोमर के एक और रिश्तेदार की करोड़ों की बेशकीमती जमीन को कुर्क करने के डीएम कोर्ट ने आदेश दिए हैं। यह जमीन ज्वालापुर में जुर्स कंट्री के पीछे थी और यशपाल तोमर ने अपने रिश्तेदार के नाम खरीदी थी। एसटीएफ ने जांच कर पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। डीएम के आदेश के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि इस मामले में 2 आईएएस और 1 आईपीएस के रिश्तेदारों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
















