उत्तराखंड में आपदा से अब तक 76 की मौत, 14 अब भी लापता, डीजीपी ने ली अधिकारियों की बैठक

हल्द्वानी : बीते दिनों उत्तराखंड में आई आपदा के बाद से अब मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को बारिश से राहत मिली है। वहीं सीएम लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कररहे हैं। इसी के साथ आज रविवार को डीजीपी अशोक कुमार हल्द्वानी पहुंचे। डीजीपी अशोक कुमार ने काठगोदाम में क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन और गौला से सटे क्षेत्र का निरीक्षण किया।इसके बाद डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीजीपी इसके बाद मीडिया से रुबरु हुए और उन्होंने बताया कि अब तक उत्तराखंड में आपदा से 76 लोगों की मौत हुई है, 14 लोग अब भी लापता है, जिसमें 8 लोग ट्रैकिंग दल के हैं, अब तक उत्तराखंड पुलिस ने 65000 लोगों को आपदा में फंसने से बचाया है, साथ ही करीब 9900 लोगों को पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है जिसमें कुमाऊं में 9400 और गढ़वाल के 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड के कई इलाकों में अभी सर्च औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस की सभी टीमें 24 घंटे अलर्ट पर हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि आपदा के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बेहतर कार्य किया है, आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी को पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *