इंस्पेक्टर रविंद्र शाह ने पहले केस में ही दबोचा अंतराष्ट्रीय वाहन चोर जिस पर दर्ज हैं 51 मुकदमें।

हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। नवनियुक्त बहादरबाद इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह ने चार्ज लेते ही पहला केस की गुथी सुलझाते हुए अंतराष्ट्रीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पर 51 मुकदमें दर्ज हैं और जिसके पास से 69 गाडी की सेंट्रल लॉक की चाबियां और साथ में सैकड़ो नंबर प्लेट,नकली आरसी बरामद हुई हैं। 


28 जुलाई को बहादराबाद क्षेत्र से एक थार गाडी चोरी हुई थी। एसएसपी अजय सिंह ने टीम को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह ने तुरंत सी सी टी वी की मॉनिटरिंग शुरु की जिसमें पता चला की अभियुक्त हरयाणा की तरफ भागा हैं। अभियुक्त का पीछा करते करते तत्कालीन चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने थार गाडी को घेर लिया। घिरा हुआ देख अभियुक्त ने फिर से भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने टायर पर फायरिंग कर अभियुक्त को दबोच लिया।


एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की आरोपी रत्न सिंह मीना बहुत शातिर किस्म का अपराधी हैं। आरोपी पर 51 मुकदमें दर्ज हैं साथ ही इसके पास से 69 चाबी बरामद हुई हैं। आरोपी गाड़ियों के लॉक सेट चेंज करके लॉक्स को डेकोड कर देते थे,इसके बाद नकली नंबर प्लेट लगाकर अन्य राज्य में जाकर गाडी एक बेच देते थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *