भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, राष्‍ट्रपति समेत PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, CM योगी से की बात, मुआवजे का ऐलान

उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर से देशभऱ में हड़कंप मचा हुआ है। राष्ट्रपति से पीएम मोदी तक इस हादसे को लेकर दुख जता चुके हैं। बता दें कि यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में बिहार के 18 लोगों की मौत और करीब 20 लोगों के घायल हो गए हैं। राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय के साथ कई दिग्गजों ने इस घटना पर शोक जताया है। मृतक के परिजनों को पीएम रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में अनेक लोगों की असमय मृत्यु की खबर अत्यंत दुखदायी है। उन्‍होंने शोकग्रस्त स्‍वजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वे इस हादसे से काफी दुखी हैं। उन्‍होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍य नाथ से उन्‍होंने बात की है। उन्‍होंने सभी मृतकों के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही सभी घायलों के उचित उपचार का भरोसा दिलाया है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही एक बस रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। यह घटना मंगलवार देर रात अयोध्या हाईवे पर हुई है। बताया जा रहा था कि बस में कुछ खराबी आ गई थी, जिसे सड़क पर रोककर ठीक किया जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा के समय भारी बारिश हो रही थी। घटना में 18 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 25 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं। बस में बिहार, लुधियाना, पंजाब के यात्री शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *